जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराबी युवक ने अपनी बुजुर्ग मां व भाभी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 118, 109 के तहत अपराध दर्ज कार्रवाई की गई। घटना जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम किनकेल की है। अजय राम (44) शराब के नशे का आदी है। शुक्रवार को उसकी भाभी खेत में काम कर रही थी इस दौरान वह पहुंचा और खाना मांगने लगा। इस पर भाभी ने कहा कि चावल दाल नहीं है तो वह गुस्से में गाली गलौच करता हुआ चला गया। कुछ देर बाद कुल्हाड़ी लेकर खेत पहुंचा और अपनी भाभी से कहने लगा “जाकर देख लो मैं तुम्हारी सास को टांगी से मार दिया हूं, मर गई है या जिंदा है।” फिर अजय राम ने अपनी भाभी के सिर में टंगिया पासा से वार कर दिया जिससे वह जमीन में गिर गई एवं बेहोश हो गई।
ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायल नहीयारो बाई (70) व प्रार्थिया को 108 एम्बुलेंस में ईलाज हेतु अस्पताल ले जा गया है। प्रार्थिया की हालत स्थिर है, वहीं सास की हालत गंभीर है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर प्रार्थिया का बयान लिया। विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी अजय राम को उसके ग्राम में दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी को जब्त किया गया है। आरोपी अजय राम के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रविशकर तिवारी, उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप, प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास्तव, आरक्षक चुरामन साहू, विशेश्वर राम, अमित तिर्की का योगदान रहा है।