भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निगरानी बदमाश धारदार चापड़ से आने जाने वालों को डरा धमका रहा था। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई का जेल भेज दिया गया।
बता दें दुर्ग में कटरबाजी एवं चाकुबाजी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए इन दिनों से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने चाकूबाजी व कटरबाजी करने वालों की सूचना देने पर 1000 रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है। इसी कड़ी में 29 नवंबर को वैशाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि राम नगर मुक्तिधाम के पास तालाब के सामने रोड पर आदित्य सिंह उर्फ टिड्डी धार दार चापड़ को दिखाकर आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है।
सूचना मिलने पर उप निरीक्षक अमीत कुमार अंदानी द्वारा तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया। आदित्य सिंह उर्फ टिड्डी रोड पर आने जाने वाले लोगों को एक लोहे का धारदार चापड़ दिखाकर डराते हुए पकड़ा गया। उसके पास से एक लोहे का धार दार चापड़ बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर उसे ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी थाना वैशाली नगर का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध पूर्व में 07 अपराध पंजीबद्ध है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी, एएसआई मुरलीधर कश्यप, आरक्षक आसिफ आलम, विरेन्द्र यादव, कपिल चौधरी, रजनीकांत की सराहनीय भूमिका रही।