रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना का कार्य शुरू हो गया है। सेजबहार रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। पोस्टल बैलेट से मतों की गिनती शुरू की गई। पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा ने बढ़त बना ली है। पोस्टल बैलेट के बाद इवीएम की गिनती भी शुरू कर दी गई है। गतगणना स्थल के बाहर भाजपा व कांग्रेस के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है।
बता दें रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। यहां उपचुनाव के लिए 19 राउंड में वोटों की गिनती होनी है। रायपुर दक्षिण से मुख्य मुकाबला भाजपा के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। यहां से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उपचुनाव हुए। दोनों ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। हालांकि शुरुआती रुझान भाजपा के पक्ष में दिख रहे हैं।
मतगणना की अपडेट जारी रहेगी…….