भिलाई। हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में केरल हैंडबाल संघ द्वारा 53वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन चंदगनासेरी, जिला-कोट्टायम में 26 से 29 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ हैंडबाल की पुरुष टीम भाग लेगी। टीम सेलेक्शन के लिए हैंडबाल कॉम्प्लेक्स सेक्टर-4 भिलाई में चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चयन स्पर्धा पश्चात चयनित संभावित खिलाड़ियों की सूची शीघ्र ही तैयार कर चयनित संभावित पुरुष हैंडबाल खिलाड़ियों का 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4 भिलाई में 9 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ हैंडबाल पुरुष हैंडबाल टीम का अंतिम चयन किया जायेगा। चयनित टीम 53वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल चैंपियनशिप दिनांक 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2024 तक में भाग लेने केरल रवाना होगी।
चयन स्पर्धा में इन खिलाड़ियों ने लिया भाग
चयन स्पर्धा में रायपुर व दुर्ग भिलाई सहित महासमुन्द, राजनांदगांव, बस्तर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर तथा सीआईएसएफ, बीएसपी, के 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सीनियर पुरुष हैंडबाल खिलाड़ियों का कैचिंग एंड पासिंग, पोजीशन शूटिंग, एवं खिलाड़ियों का आपस में मैच ट्रायल लिया गया। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में मनीश चंद्राकर (महासमुन्द), विकास यादव (सीआईएसएफ भिलाई), देवेश्वर पांडे (सीआईएसएफ भिलाई), योगेश (सीआईएसएफ भिलाई), मोहम्मद आमिर हुसैन (सीआईएसएफ भिलाई), टी. रुपेश भाई (सीआईएसएफ भिलाई), दुर्गा माझी (सीआईएसएफ भिलाई), तौसिफ इम्तियाज (बस्तर), मोहम्मद आदिल अंसारी (सीआईएसएफ भिलाई), एस. ब्रिटेन सिंह (सीआईएसएफ भिलाई), परदीप (सीआईएसएफ भिलाई), मिथुन कुमार (सीआईएसएफ भिलाई), देवेन्द्र साहू (रायपुर), ईश्वर साहु (दुर्ग), वेद प्रकाश (दुर्ग), आदित्य चंद्राकर (महासमुन्द), नारायण साहु (दुर्ग), शेष नारायण वर्मा (दुर्ग), गौरव कटकवार (जांजगीर-चांपा), अमन राजभर (दुर्ग), मोहम्मद निहाल (सीआईएसएफ भिलाई), एम. गौतम (दुर्ग), के. कार्तिक कुमार (सीआईएसएफ), बासा महेश (सीआईएसएफ), बी. प्रवीण कुमार (सीआईएसएफ), सोमेश साहू (रायगढ़), कुनाल यादव (राजनांदगांव), यशस्वी शर्मा (बिलासपुर), विवेक लोधी (बिलासपुर), के. हरि (दुर्ग) व शाही रिजवान (बिलासपुर) शामिल है। उक्त चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ से चयनकर्ता के रूप में एम सुरेश कुमार, कुणाल, विजय बहादुर, राजेश सरकार, समीर खान, महासचिव, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ, छत्तीसढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव बशीर अहमद खान, एस. प्रभाश, सैय्यद इमरान अली, सचिव, महासमुन्द जिला हैंडबाल संघ उपस्थित थे।