रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बस्तर के दौरे पर रहेंगे। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सोमवार को 11 बस्तर जिले के चित्रकोट में होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए चित्रकोट प्रवास से पहले हल्बी में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया।
पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बस्तर वासियों का अभिनंदन किया और विकास की बात कही। सीएम साय ने एक्स पोस्ट कर कहा कि “सेवा जोहार आमचो बस्तर ….मैं आमचो आदिवासी दादा-दीदी मन चो विकास, भलाई और नई दिशा देतोर उद्देश ले बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण चो बैठक में शामिल होतो काजे बस्तर एइनसे।“