महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम अंकोरी में 879 कट्टा धान जब्त
महासमुंद। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने के बाद धान के अवैध परिवहन के साथ ही अवैध भंडारण की भी शिकायतें मिल रही हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अवैध धान के भंडारण व परिवहण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में महासमुंद अवैध भंडारण की शिकायत पर कार्रवाई करने गए अधिकारियों पर गोदाम संचालक भिड़ गया। उसने अधिकारियों से बदसलुकी की। इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के बसना अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे के निर्देशन में 15 नवंबर की देर रात ग्राम अंकोरी में विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर में क्रमशः 479 और 400 कट्टा धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए कुल 879 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करावाई किया गया। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अंकोरी के विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर मे बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है। तत्पश्चात राजस्व की टीम ने छापामार कार्रवाई की और दस्तावेज मांगे, परंतु पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। इस मामले में प्रशासन द्वारा धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करवाई कर जब्त किया गया था।
अधिकारियों को देख लेने की दी धमकी
कारवाई के दौरान जांच मे गए अधिकारियो के साथ विशाल गजेंद्र द्वारा बदसलुकी और दुर्व्यवहार किया गया। साथ ही देख लेने की धमकी भी दी गई। उक्त कृत्य के चलते अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे द्वारा कार्रवाई करते हुए विशाल गजेंद्र को जेल भेजा गया। उल्लेखित है कि प्रशासन द्वारा पहले दिन ही सरायपाली, पिथौरा मे बड़ी कारवाई की गई है। जिसमे ट्रक मे अवैध परिवहन करते और 1000 कट्टा धान का भण्डारण किया गया था। जिसे जप्त किया गया। महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध परिवहन और भण्डारण पर लगातार सख्ती से कारवाई की जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई मे अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे,तहसीलदार ममता ठाकुर फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक,पटवारी मौजूद थे।