सेंचुरियन (एजेंसी)। भारत ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। भारत की जीत में तिलक वर्मा चमके। तीसरे क्रम पर पहली बार खेलने उतरे तिलक ने शानदार शतक लगाया। वहीं एक समय जीत ओर बढ़ रही दक्षिण आफ्रीका को अर्शदीप ने रोका। भारत की ओर से अर्शदीप ने तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती को दो और हार्दिक पांड्या तथा अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले मेजबानों ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। तिलक वर्मा की 107* और अभिषेक शर्मा की 50 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में छह विकेट 219 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद टीम इंडिया की नजर अब चौथे और अंतिम मुकाबले पर होगी। यह मैच 15 नवंबर यानी शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।
तिलक के शतक से 200 के पार पहुंचा भारत
भारत के लिए तिलक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक जड़ा जिससे भारतीय टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। भारत ने शुरुआती ओवर में ही संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया था। सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए थे। इसके बाद अभिषेक और तिलक ने इसके बाद पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। अभिषेक अर्धशतक लगाने के बाद 25 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक ने अपनी पारी जारी रखी और पहले अर्धशतक लगाया और फिर शतक जड़ने में भी सफल रहे। तिलक 56 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक रन, हार्दिक पांड्या ने 18 रन, रिंकू सिंह ने आठ रन और रमनदीप सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया। वहीं, अक्षर पटेल एक रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए आंदिले सिमलाने और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके, जबकि मार्को येनसेन को एक विकेट मिला।
अर्शदीप ने दिए दक्षिण आफ्रीका को झटके
लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकल्टन 20 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर बोल्ड हुए। हेंड्रिक्स (21) ने पांचवें ओवर में अक्षर पर तीन चौके लगाए, लेकिन अगले ओवर में उन्हें वरुण ने संजू के हाथों स्टंप कराया। स्टब्स ने आते ही दो चौके लगाकर द. अफ्रीका को 50 के पार कराया। पावरप्ले में द. अफ्रीका ने दो विकेट पर 55 रन बनाए थे। अक्षर ने स्टब्स (12) को भी विदा कर दिया। मार्करम (29) ने वरुण पर दो छक्के लगाए, लेकिन खराब गेंद पर वह कैच दे बैठे। द. अफ्रीका ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 84 रन बनाए थे। क्लासेन ने 14वें ओवर में वरुण पर तीन छक्के लगाकर 23 रन बटोरे। सूर्य ने उनका इस ओवर में कैच भी छोड़ा। 5 ओवर में द. अफ्रीका को 86 रन बनाने थे। 18वें ओवर में क्लासेन (41) के आउट हो गए। इसके बाद यानसेन ने मोर्चा संभाल लिया। महज 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जो उनके टी20 करियर का पहला पचासा है। यानसेन ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंतिम ओवर में अर्शदीप ने उन्हें आउट कर दक्षिण अफ्रीका की अंतिम उम्मीद भी तोड़ दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। क्लासेन को भी अर्शदीप ने अपना शिकार बनाया। अर्शदीप ने इस मैच में तीन विकेट झटके। अर्शदीप इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप के नाम 92 विकेट हो गए हैं और उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है।