एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने दुर्ग पुलिस के अफसरों की बैठक लेकर दिए निर्देश
भिलाई। जमातन पर छूटकर आने के बाद यदि क्राइम करते पकड़े गए तो दुर्ग पुलिस का यह इंतजाम भारी पड़ सकता है। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक लेकर इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि यदि कोई जमानत पर बाहर आने के बाद अपराधिक प्रकरण में लिप्त पाया जाता है कि इसकी जांच कर संबंधित आरोपी की जमानत निरस्त कराया जाए।
दरअसल अक्सर देखने में आया है कि शहर में जितने भी बड़े क्राइम केसेस सामने आए हैं उनमें आरोपी पहले से जेल से छूटा हुआ होता है। यानि एक अपराध करने के बाद जमानत पर बाहर होता है और उस दौरान फिर से अपराध करता है। ऐसे मामले में दुर्ग एसपी ने नई शुरुआत करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। अब यदि जमानत पर बाहर रहने के दौरान अपराध करते हैं तो उनकी जमानत निरस्त कराई जाएगी और उसे दोबारा जेल दाखिल कर दिया जाएगा।
निगरानी बदमाशों की सूची करें तैयार
बैठक के दौरान एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने सभी थाना क्षेत्रों में गुण्डा बदमाशों, निगरानी बदमाशों की नियमित रूप चेकिंग करने का निर्देश दिया है। ऐसे बदमाशों को थाने बुलाकर हाजिरी ली जाए। यही नहीं जो अत्याधिक अपराधिक प्रवृत्ति का है ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की जाए। एसपी शुक्ला ने क्षेत्र में चोरी की वारदात न हो इसके लिए गश्त प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में सभी वारण्टियों, मोस्ट वाण्टेड अपराधियों, जेल से जमानत पर छूटे गुण्ड बदमाशों, आदतन अपराधियों पर नजर रखने कहा है।
जुआ सट्टा व नशे के सौदागरों पर करें कार्रवाई
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने जिले में अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ाई से पेश आने कहा है। जुआ, सट्टा के साथ शराब, गांजा व अन्य नशीली सामग्रियों के अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखने व इस पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त एसपी बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी नजर रखने कहा। इस दौरान लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत का त्वरित निराकरण, अदम दस्तयाब गुम इंसान की दस्तयाबी एवं लंबित वारण्ट की तामीली करने भी निर्देशित किया गया।
कॉलोनियों में पर्याप्त कैमरे लगवाएं
बैठक में एसपी शुक्ला ने रहवासी कालोनियों में पर्याप्त कैमरे लगवाने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि यह पाया गया कि कालोनी के गेट पर एक गार्ड और मात्र एक सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता है। ऐसे में किसी घटना के दौरान पर्याप्त फुटेज नहीं मिल पाते। एसपी ने कहा कि ऐसी कॉलोनियों को चिह्नांकित कर वहां रहवासियों व रेसीडेंसियल एसोसिएशन की बैठक लेकर कालोनी के अंदर के मार्ग, बाउण्ड्रीवाल को कव्हर करते हुये चारों दिशाओं में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा लगाने समझाईश दी जाए। आज की बैठक में एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर, एएसपी अभिषेक झा, एएसपी वेदव्रत सिरमौर, एएसपी ग्रामीण डॉ पदमश्री तंवर, एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू ऋचा मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक एसीसीयू निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी, एवं समस्त थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित थे।