बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां से रायपुर के लिए निकली यात्री बस सुबह 5 बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार सात यात्री घायल हुए हैं, जबकि कुछ को मामूली चोट भी आई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल भिजवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को बीजापुर से यात्रियों को लेकर रायपुर के लिए निकली बस रविवार कि सुबह पांच बजे सिंगनपुर गुलबापारा के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण ओस है जिससे खड़ी ट्रक चालक को ठीक से दिखा नहीं। जब हादसा हुआ तो अधिकतर यात्री सो रहे थे और एक झटके में अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री की जान नहीं गई। घटना की जानकारी लगते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें गई जिन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद भेज दिया गया।