नईदिल्ली। नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के अंतर्गत विभिन्न डिविजनों और कार्यशालाओं में अप्रेंटिश भर्ती के लिए रेलवे भर्ती सेल ( RRC) ने भर्ती अधिसूचना जारी की है। भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 तय किए गए हैं। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांगों, ओबीसी और महिलाओं के लिए फार्म निशुल्क जमा होंगे। त्रुटि सुधार के लिए 50 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा
जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को दसवीं, बारहवीं पास होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कम से कम 50% अंकों के साथ पासआउट होना चाहिए। संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु सीमा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर तक 15 वर्ष हो जानी चाहिए। अधिकतम 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को और दिव्यांगों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी https://nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें संबंधित जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। अंत में फॉर्म भरकर प्रिंटआउट लेकर रख लेवें। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट आधार पर होगा।