रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में आज मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग गई। AC का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। बताया जा रहा है कि मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, तभी आग भड़की। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग अस्पताल के तीसरी मंजिल में लगी है। आग लगने के बाद मरीजों और परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मरीजों को ऑपरेशन थिएटर की जालियों और कांच को तोड़कर बाहर निकाला गया है।
अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही टिकरापारा फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में जुटी हुई हैं। सबसे पहले आग ट्रामा सेंटर के एक ऑपरेशन थियेटर में लगी। इसके बाद लपटें आस-पास फैलने लगी। मौके पर मौजूद स्टाफ ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रामा सेंटर में अधिक धुआं भर गया। इसकी वजह से वहां दिखना बंद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मरीज को ऑपरेशन थियेटर का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। अस्पताल में धुआं भर गया जिसके कारण अंदर फंसे हुए मरीजों का दम घुट रहा था। दोपहर को लगी आग पर काबू पाने के बाद प्रबंधन ने राहत की सांस ली।