सुकमा। दो दिन पहले रविवार को जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी में तैनात जवानों पर हमला कर हथियार लूट लिए गए। हमले में दो जवान घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर इस हमले के बाद नक्सलियों ने जवानों से लूटे गए हथियारों की तस्वीर जारी की है। दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुआ कहा कि पीएलजेए के लड़ाको ने क्रांतिकारी काम किया।
बता दें रविवार 3 नवंबर को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सरहद पर स्थित जगरगुंडा का साप्ताहिक बाजार भरा था। जवान बाजार ड्यूटी पर निकले हुए थे। इस बीच सुबह 8 बजे नक्सलियों की एक स्मॉल एक्शन टीम ग्रामीण वेशभूषा में जवान करतम देवा और सोढ़ी कन्ना पर हमला कर दिया था। नक्सलियों ने उनसे एके-47 और एसएलआर राइफल लूट ली थी। अब माओवादियों ने हथियार सहित गोलियों की तस्वीर जारी की है। नक्सली लीडर समता ने तस्वीर के साथ एक पर्चा जारी कर कहा कि जवानों पर उनकी PLGA ने हमला किया था।
पर्चा जारी कर समता ने लिखा है कि सुकमा जिला के जगरगुण्डा हाट्बाजार में हमारा लडाकु पीएलजीए ने हमला कर हथियार जब्त किए हैं। इनका दक्षिण सब जोनल ब्यूरो क्रांतिकारी अभिनंदन करती है। पर्चा में लिखा है कि कैंपों का जब लोग विरोध करते हैं, तो पुलिस फोर्स उन पर अंधाधुंध फायरिंग करती है। उन्हें फर्जी केस में कई सालों तक जेल में बंद कर दिया जाता है। फर्जी एनकाउंटर में माओवादी कहकर निर्दोषों को मार दिया जाता है। समता का कहना है कि बस्तर में फोर्स कॉरपोरेट घरानों को सिक्योरिटी देने का काम कर रही है। जिसका यहां की जनता विरोध कर रही है। समाजवाद को सफल बनाने के दिशा में जनयुद्ध को आगे बढ़ाएंगे। दृढ़ता से मुकाबला करते हुए गुरिल्ला युद्ध को आगे बढ़ाएंगें, अंतिम जीत जनता का ही होगी।
नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति