भिलाई। रविवार की सुबह भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने बेटे के पास विशाखापट्नम गई थी और रविवार की सुबह विशाखापट्नम दुर्ग एक्सप्रेस से वापस लौटी। भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर सुबह ट्रेन रुकने के बाद जब महिला उतरने लगी तभी ट्रेन चल पड़ी और पैर फिसलने के बाद वह ट्रेन के नीचे आ गई। कटने से महिला की मौत हो गई। फिलहाल मामले में जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान गौतम नगर खुर्सीपार निवासी डॉली साहू के रूप में हुई है। गौतम नगर में वह अपनी बेटी के साथ रहती थी। वहीं उसका बेटा विशाखापट्नम में नौकरी करता है। जीआरपी को मृतक महिला की बेटी ने बताया कि उसकी मां कुछ दिन पहले ही अपने बेटे के पास गई थी। शनिवार की रात को वह विशाखापट्तम-दुर्ग एक्सप्रेस भिलाई के लिए रवाना हुई। जीआरपी ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 6 बजे ट्रेन जब पावर हाउस पहुंची तो महिला ने उतरने में देर की। जब वह उतरने लगी तभी ट्रेन चल पड़ी और उसका पैर फिसला जिससे वह सीधे पटरियों पर गिर पड़ी। पहियो के नीचे आने से उसका शरीर कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।