बिलासपुर जेल से छूटा था मृतक, भिलाई के लक्ष्मी नगर में मर्डर, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम हत्या के आरोपी की उसके दोस्त ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। लक्ष्मी नगर सुपेला के पुराने देशी शराब भट्टी के पास कचरे के ढेर में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। गंभीर हालत में उसे सुपेला शास्त्री अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर पुराने देशी शराब भट्टी के पास शाम 6:30 बजे आसपास की है। मृतक की पहचान कृष्णा नगर का निवासी धीरज महानंद उर्फ टकला के रूप में हुई है। धीरज महानंद हत्या के मामले में बिलासपुर जेल से छूटकर आया था। बताया जा रहा है कि गौरा-गौरी पूजा के दौरान धीरज महानंद (25) और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यहां पर धीरज ने कटर लहराते रौब दिखा रहा था। इस दौरान उसने कटर से एक दोस्त पर हमला कर दिया।
इस बात से नाराज धीरज के दोस्तों ने उसे मारने के लिए दौड़ाया, जिसके बाद मौके से जान बचाकर भागते हुए धीरज लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरे के ढेर के पास छिप गया। लेकिन उसके दोस्तों वहां भी पहुंच गए। इसके बाद धीरज के एक दोस्त ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ 15 -16 वार कर दिए। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे लाल बहादुर अस्पताल सुपेला पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हे। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
एएसपी राठौर व सीएसपी तिवारी स्वयं पहुंचे मौके पर
हत्या की जानकारी मिलते ही दुर्ग सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी भी मौके पर पहुंचे थे। उनके साथ वहां सुपेला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद थी। फोरेंसिक टीम ने क्राइम स्पॉट से कुछ सबूत जुटाए हैं। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि धीरज ने बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में वो जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही बाहर आया था। रविवार शाम करीब पांच बजे जानकारी मिली कि उसकी हत्या हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड लिया जाएगा।