भिलाई। नगर पालिक निगम के आयुक्त बजरंग दुबे ने मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ का चार्ज ले लिया है। वे अपर कलेक्टर दुर्ग भी रह चुके हैं। सोमवार को उन्हें जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया। वहीं भिलाई निगम के आयुक्त के रूप में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर राजीव कुमार पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि वे दीपावली के बाद चार्ज ले सकते हैं।
जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे का कहना है कि ग्रामीण विकास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का समूह बनाकर आजीविका संवर्धन सुपोषण, आवास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर फोकस रहेगा। समस्याओं का गांव में ही हो निदान, इसके लिए मॉनिटरिंग पर जोर दिया जाएगा। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत को सशक्त कर इसे ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका में वृद्धि करने का प्रयास करेंगे। कुछ ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाएंगे, जहां हर योजना का क्रियान्वयन अच्छे से हो सकें।