भिलाई। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के खेत में चोरी का मामला सामने आया है। घटना 27 -28 दरमियानी रात की है। खेत की देखरेख करने वाले कर्मचारी ने सोमवार को पुरानी भिलाई थाने पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। सांसद के खेत में चोरी की खबर मिलते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई है। मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उरला खार में सांसद विजय बघेल का खेत है। इस खेत की देखरेख रिसाली निवासी कृष्णा द्वारा किया जाता है। 27 अक्टूबर को रोज की तरह उरला खार स्थित खेत की देख रेख के के बाद शाम 5.30 बजे कृष्णा खेत में बने कमरे में ताला लगाकर अपने घर रिसाली चला गया था। दूसरे दिन 28 अक्टूबर यानी सोमवार की सुबह 8.00 बजे खेत पहुंचा तो देखा कि खेत में बने कमरे का ताला टुटा हुआ था।
इसके बाद कृष्णा ने अंदर जाकर देखा तो वहां रखे सबमर्शिबल मोटर केबल वायर 500 फीट 2.5 एमएम एवं खेत में लगे दो सबमर्शिबल मोटर का केबल वायर करीबन 35 फीट 2.5 एमएम कुल कीमती करीबन 45000 रुपए को किसी अज्ञात चोर द्वारा काटकर ले जाया गया। आस पास पता तलाश करने के बाद कृष्णा ने पुरानी भिलाई थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।