कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में केबल कर्मी द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। केबल कर्मी ने यहां संचालित एक लोकल केबल संचालक पर दो माह से वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है जिसके कारण उसके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। पत्नी के तानों से परेशान होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पोड़ी बहार कोरबा निवासी रविन्द्र सिंह ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। जैसे ही परिवार वालों को पता चला तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों से उसे बचा लिया है। घटना की सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का बयान लिया। पुलिस को दिए बयान में युवक ने बताया कि वह घंटाघर कोरबा में स्थापित एक केबल नेटवर्क में काम करता है, उसे प्रतिमाह 8000 रुपये देने का आश्वासन दिया गया, लेकिन पिछले दो माह से उसे वेतन नहीं दिया गया।
इसके कारण उसके परिवार के सामने रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। आर्थिक कमजोरी व पत्नी के ताने से परेशान होकर उसने जहर खा लिया। रविंद्र ने विक्की गुलाटी नामक केबल ऑपरेटर को इसका जिम्मेदार बताया है। मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने रविंद्र का बयान लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दे दी है। पुलिस ने बताया कि दीपावली सीजन होने के कारण वो वेतन की मांग कर रहा था। नहीं मिलने पर वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। इसके बाद वह घर पहुंचा और वेतन को लेकर पत्नी से विवाद हुआ और उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की।