भिलाई। राजधानी रायपुर में हुई 24वीं शालेय राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप 2024 25 में भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार सफलता हासिल की है। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग क्लब के खिलाड़ियों ने दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 वर्ष 17 वर्ष तथा 19 वर्ष आयु समूह के बालक बालिकाओं के सभी इवेंट में इंडिविजुअल टाइम ट्रायल तथा मास स्टार्ट में कुल 10 गोल्ड 10 सिल्वर तथा 3 कांस्य पदक प्राप्त कर चैंपियन बने। इस प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग (बीएसपी साइकलिंग क्लब) के खिलाड़ियों ने प्रत्येक वर्ग में मेडल अपने नाम कर के भिलाई इस्पात संयंत्र तथा इस्पात नगरी को गौरवान्वित किया।
छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ के महासचिव विनायक चन्नावार तथा प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक 6 से 9 अक्टूबर तक संचालनालय लोक शिक्षण द्वारा 24वीं शालेय राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप 2024 25 का आयोजन रायपुर में किया गया, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग क्लब के 24 खिलाड़ियों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ दल के लिए 24 सदस्यीय दल में भिलाई के 20 साइकिलिस्ट ने क्वालीफाई किया जो कि बिहार में दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में होने वाली राष्ट्रीय शालेय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात नगरी के अन्य 21 ट्रैक साइकिलिस्ट का चयन झारखंड में दिसंबर के तृतीय सप्ताह में होने वाली राष्ट्रीय शालेय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप हेतु हुआ है। खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय विजय बघेल जी को दिया जिन्होंने हमें समय समय पर प्रोत्साहित कर समय समय पर खिलाड़ियों को हर संभव सहायता करते हैं। वे स्वयं भी कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं अतः खिलाड़ियों की भावनाओं से भली भांति परिचित है।
इंडिविजुअल टाइम ट्रायल तथा मास स्टार्ट में लगातार एक के बाद एक पदक हासिल करते हुए 10 स्वर्ण पदक 10 सिल्वर तथा 3 ब्रांज पदक जीते। रजनी बघेल (धर्मपत्नी सांसद लोकसभा क्षेत्र), डॉ हिमांशु द्विवेदी(अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ) छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सुधीर बंसल, नरेंद्र बंछोर (चेयरमैन सैफी) परविंदर सिंह, (महासचिव)ऑफिसर्स यूनियन भिलाई इस्पात संयंत्र। विनायक चन्नावार (महासचिव छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ), वंदना पांडे (प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला स्टेशन मरोदा) प्रतीक मनोध्या (एन.आई.एस.कोच जबलपुर ) देवप्रकाश वर्मा, विशेष तिवारी (एनआईएस कोच), कल्पना स्वामी सहायक संचालक क्रीड़ा दुर्ग संभाग, सुधीर बंसल, तोशेंद्र वर्मा, नितिन सूपे, रजनीकांत अग्रवाल, रवि सोनी, ईवी सुनील सभी ने साइकलिंग पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाइयां दी तथा उनका सम्मान किया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्टेशन मरोदा भिलाई से सनी चौधरी, राहुल निर्मलकर, पंकज सिन्हा, भावेश साहू, कुमारी भाग्यलक्ष्मी, कुमारी इशिता सिन्हा व रागिनी निर्मलकर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्टेशन मरोदा भिलाई से सौरभ सिन्हा, कुमारी अंशिका मेहता, कुमारी लावण्या, वेदिका साहू व पलक जायसवाल। सेजस रिसाली से शुभम यादव और कुमारी पूनम देवी शामिल है। इसके अलावा कुमारी लीना साहू, कुमारी चंचल कश्यप, कुमारी सुमन साहू सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टंकी मरोदा भिलाई से, पियूष साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उमरपोटी तथा विहान गुप्ता दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली तथा दिव्यांशु साहू सेजस उतई से शामिल है।