जशपुर। लग्जरी कार से गांजा तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पुलिस को चकमा देने ओड़िसा के गांजा तस्कर इन दिनों बड़ी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने महिन्द्रा स्कार्पियो क्रमांक OD 15 A 3266 से हो रही गांजा तस्करी को पकड़ा है। पांच युवक स्कार्पियों में ओड़िसा से जशपुर गांजा ला रहे थे। इनके कब्जे से 21 किलो 75 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 10 हजार रुपए बरामद किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) ii(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
दरअसल जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को सोमवार तड़के 3:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर ओड़िसा से कुनकुरी की ओर आ रहे हैं, वे रास्ते में हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा, थाना फरसाबहार, चौकी करडेगा से संयुक्त टीम गठित कर टीम को मुखबिर के बतायेनुसार जगहों पर नाकाबंदी कर आने-जाने वालें वाहनों की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस द्वारा तपकरा के स्टेट हाईवे-04 मेन रोड में कड़ा नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान ओड़िसा की ओर से आ रही स्कार्पियो वाहन क्र. OD 15 A 3266 को रोककर उसमे सवार 05 व्यक्तियों से पूछताछ की गई। वाहन की तलाशी लेने पर उसकी सीट के नीचे एवं डिक्की में छिपाकर रखे गांजा के पैकेट निकाले गए। इनका वजन 21 किलो 75 ग्राम निकला। बाजार में उक्त गांजे की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से जशपुर जिले में खपाने के लिए ला रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों में संजित कुमार उम्र 32 साल निवासी कियाक छार थाना सदर सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़, राजेन्द्र टोप्पो उम्र 30 साल निवासी राजपुर थाना सदर सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़, गणेश नेटी उम्र 40 साल निवासी बैजुरी थाना सदर सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़, शरण टाण्डिया उम्र 30 साल निवासी राजपुर थाना सदर सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ तथा सुशांत बढ़ाई उम्र 24 साल निवासी सदर सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ शामिल है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी तपकरा एसआई खोमराज ठाकुर, थाना फरसाबहार से एसआई विवेक भगत, एएसआई उमेश प्रभाकर, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, मोहन बंजारे, आरक्षक शिवशंकर राम,अविनाश लकड़ा, पुनित साय, पंकज कुजूर, नीरज तिर्की, तुलसी रात्रे एवं सायबर सेल टीम से एसआई नसरूद्दीन अंसारी का योगदान रहा है। एसपी शशि मोहन सिंह ने कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप भी अपने आस-पास हो रहे किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य के संबंध में तत्काल सूचना दें। जशपुर पुलिस की नशे के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।