जगदलपुर (एजेंसी)। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर 4 अक्टूबर को हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की एक नई सूची सामने आई है। उक्त मुठभेड़ में पुलिस ने जहां 31 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की थी वहीं अब नक्सलियों ने सूची जारी कर 35 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है। माओवादियां की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने मारे गए नक्सलियों की सूची जारी करते हुए इस मुठभेड़ का सभी तबके के लोगों से विरोध करने की अपील की है।
बता दें चार अक्तूबर को दंतेवाड़ा व नारायणपुर की सीमा पर पुलिस बल, बस्तर फायर्ट्स, डीआरजी के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। छत्तीसगढ़ के इतिहास में इस मुठभेड़ को अब तक का सबसे बड़ा मुठभेड़ कहा गया। इस मुठभेड़ में जवानों ने 31 जवानों के शव बरामद किए और भारी मात्रा में आधुनिक हथियार और नक्सलियों का सामान भी बरामद हुआ था। अब इस मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने रविवार को एक सूची जारी की है। सूची जारी कर 35 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी दी है।
नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने प्रेसनोट जारी कर कहा है कि 4 अक्टूम्बर 2024 को नारायणपुर, दंतेवाड़ा सरहदी इलाकों की गोवाड़ी, बोंडोस थुलथुली गांवों के बीच जंगल में पुलिस बल, बस्तर फायर्ट्स, डीआरजी के साथ हुए मुठभेड़ हुई। सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। रात तक 14 साथी मारे गए थे, जिनके शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। रात में 17 साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया था जिन्हें सुबह मार डाला। इसके बाद चार साथियों के शव को नक्सली अपने साथ ले गए। इस तरह इस मुठभेड़ में कुल 35 नक्सलियों की मौत हुई है।