रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) कार्रकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस आशय का आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर से जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार सुश्री शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के प्रशासनिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। रीता शांडिल्य 2002 बैच की आईएएस अफसर हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्ते) विनियम 2001 को उप विनियम 3(1) में निहित प्रावधानों के तहत् छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य के पद पर सेवानिवृत्त आईएएस रीता शांडिल्य सदस्य नियुक्त किया गया। रीता शांडिल्य द्वारा सदस्य के पद पर कार्यभार पहण करने पर भारत के संविधान के अनुच्छेद-318 के खण्ड (क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्ते) विनियम 2001 के उप विनियम 3(2) में निहित प्रावधानों के उन्हें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन करने के लिए अधिकृत किया जाता है।