हैदराबाद। बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद शनिवार को भारतीय टीम तीसरे टी20 मैच में बदलाव कर सकती है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान सूर्यकुमार यादव की सेना का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करना होगा। फिलहाल टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है।
दो मैचों में जीत के बाद तीसरे मैच में भारत ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगी। टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर पूरी तरह से अमल करके जीत का जज्बा दिखाया। भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती थी। अब टीम 3-0 से टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन कुछ अच्छे विकल्प तैयार करने पर भी ध्यान दे रहा है। तेज गेंदबाज मयंक यादव और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर कोच गंभीर करीबी नजर रखे हुए हैं। इन खिलाड़ियों ने भी अभी तक अपने मुख्य कोच को निराश नहीं किया है।
बिश्नोई और हर्षित राणा को मिल सकता है मौका
तीसरे टी-20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर बैंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। दो मैच में फेल होने के बाद सेमसन को आखिरी मौका मिल सकता है। उन्हें हर हाल में इस मौके को भुनाना पड़ेगा। टीम प्रबंधन दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी मौका दे सकता है। टीम प्रबंधन लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी मौका दे सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव और हर्षित राणा।