जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर पुलिस की पकड़ में आए। संबलपुर ओड़िसा से पंजाब लेकर जाते तस्करों को पकड़कर उनके पास से 26 किलो 330 ग्राम गांजा कीमती 3 लाख रुपए जब्त किया गया। यह तस्कर कार में पैकेट बनाकर गांजा तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दो युवतियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा तस्करी में इस्तेमाल कार को भी जब्त किया है। यह पूरा मामला तपकरा थाना क्षेत्र के उपरकछार चौकी का है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
दरअसल जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग होंडा जैज कार के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर ओड़िसा राज्य की ओर से बनडेगा लुलकीडीह के रास्ते उपरकछार नामनी चौक से होते हुये छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। सूचना पर तत्काल चौकी उपरकछार, थाना तपकरा से पुलिस टीम को नाकाबंदी कर आने-जाने वालें वाहनों की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपरकछार बेरियर के पास नाकाबंदी के दौरान बनडेगा तरफ से आ रही होंडा जैज क्रमांक पीबी 13 एक्यू 1759 को रोका गया, उक्त कार में तीन युवक व दो युवतियां सवार थी। वाहन की तलाशी लेने पर 26 किलो 330 ग्राम गांजा मिला। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गांजा फुलवाना संबलपुर (ओड़िसा) से लेकर पंजाब ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में कपिल कुमार उम्र 26 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना, संदीप सिंह उम्र 27 साल निवासी रायपुरबेट थाना कुमकला जिला लुधियाना, राजेश कुमार उम्र 21 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना, कीरती देवी उम्र 24 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना तथा तान्या कुमार उम्र 19 साल निवासी गोविन्दगढ़ थाना गोविन्दगढ़ जिला लुधियाना शामिल है।
शक न हो इसलिए महिलाओं को साथ में ले जाते हैं
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि गिरफ्तार गांजा तस्करी के सभी 05 आरोपी पंजाब के हैं, इनका किसी क्रिमिनल गैंग से तो संबंध नहीं है। इस संबंध में भी विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस को शक न हो और कार्रवाई से बचने के लिए यह महिलाओं को साथ में ले जाते हैं। एसपी सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप भी अपने आस-पास हो रहे किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य के संबंध में तत्काल सूचना दें। साथ ही एसपी कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है। इस पूरी कार्रवाई में में चौकी प्रभारी उपरकछार एएसआई रामनाथ राम, अनिल सिंह कामरे, प्रधान आरक्षक सुधीर चंद तिग्गा, अजय लकड़ा, रिझन राम, सुशीला सिंह, महिला आरक्षक बिरजिनिया, मंजू यादव, आरक्षक अनिल पैंकरा, अनंद भगत, नीलम साय, अविनाश लकड़ा, शिवशंकर राम, सैनिक कुंवर राम लकड़ा, विष्णु राम, मुकेश साय इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।