सुकमा। छत्तीसगढ़ में सुकमा के भेज्जी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। नक्सलियों का शव और हथियार बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ सोमवार देर शाम हुई। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और जवानों एक पुरुष माओवादी को मार गिराया है। जवानों ने मौके से शव समेत हथियार भी बरामद कर लिए हैं। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा पुलिस को सूचना मिली थी कि पामलूर के जंगल में बड़ संख्या में नक्सली मौजूद हैं। कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली यहां जुटे हैं और किसी बड़ी घटना की प्लानिंग की जा रही है। सूचना के बाद सुकमा जिले से DRG, बस्तर फाइटर्स, कोबरा और CRPR के जवानों को रवाना किया गया। जब जवाब अंदर पहुंच गए तो नक्सलियों ने फायरिंग खोल दी। जवान भी तैयार थे और जवाला फायरिंग की। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। लगभग 25 मिनट तक चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है। मौके से हथियार व अन्य सामान बरामद किया गया है।