भिलाई। नवरात्रि के पावन दिनों में गरबा का अपना अलग उत्साह दिखता है। माता रानी की भक्ति के साथ गरबा में थिरकते कदम आकर्षण का केन्द्र होते हैं। शनिवार की रात झरोखा पैलेस में यही उमंग व उत्साह देखने को मिला। गरबा की धुन पर युवक युवतियों के कदम थिरकते रहे। झरोखा पैलेस में गरबा खेलने सैकड़ों की संख्या में युवक युवतियां उपस्थित रहीं। दो दिवसीय इस आयोजन का समापन रविवार रात को होगा।
झरोखा पैलेस में आयोजित गरबा महोत्सव में युवक युवतियां थिरकती रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गजेन्द्र यादव उपस्थित रहे। यही नहीं विशेष अथिति के रूप में दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री चंद्रशिखा उपस्थित थीं। सबसे पहले अथितियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक गजेन्द्र यादव ने कार्यक्रम में पहुंचे युवक युवतियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।
सैकड़ों युवक-युवतियों ने एक साथ किया गरबा
लॉन में सैकड़ों की संख्या में युवक युवतियों ने एक साथ गरबा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। गरबा में भाग लेने वाली युवतियों व महिलाओं के लिए पारंपरिक परिधान और युवकों तथा पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामा ड्रेस कोड रखा गया था। रात 8 बजते ही लोगों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया। 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से खचाखच भर गया। इसके बावजूद भी गरबा नृत्य में भाग लेने आने वाले प्रतिभागियों का सिलसिला जारी रहा। यह क्रम रात करीब दस बजे तक जारी रहा। उत्साह व उमंग का वो परवान चढ़ा की जो भी यहां पहुंचा अपने आप को भक्तिरस से सराबोर होने से नहीं रोक पाया। आयोजन के पहले दिन, इवेंट की थीम परंपरागत गरबा पर आधारित थी। जिसमें गुजरात की गरबा परंपरा को उसके मूल रूप में प्रस्तुत किया गया। यह दिन उन सभी लोगों के लिए खास रहा जो गरबा की पारंपरिक धुनों और नृत्य का आनंद लेना चाहते थे।
आज सांसद विजय बघेल होंगे अतिथि
आयोजक यश चंदेल ने बताया कि पहले दिन सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। यह इवेंट न केवल मनोरंजन वरन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रयास है। आयोजन के दूसरे दिन इवेंट में फ्री एंट्री रखी गई है। रविवार 6 अक्टूबर को दुर्ग सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि होंगे। वहीं मिसेज एलीट यूनिवर्स कंचन गुप्ता अपने प्रशंसकों के साथ इस खास इवेंट का हिस्सा बनेंगी।