लखनऊ। मोबाइल देने पहुंचे डिलवरी बॉय की हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। डिलवरी बॉय जिनका मोबाइल देने पहुंचा उन लोगों ने मिलकर एक लाखा रुपए के दो मोबाइल व 35 हजार रुपए कैस लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उसी के बैग में भरकर नहर में फेंक दिया। घटन उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले की है। 24 सितंबर से युवक लापता था और पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों हिमांशु कनौजिया और आकाश को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी गजानन फरार है। इधार एसडीआरएफ की टीम नहर से शव बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार अमेठी के जामो निवासी भरत कुमार प्रजापति (32) अपनी पत्नी अखिलेश कुमारी के साथ चिनहट इलाके में सतरिख रोड के सविता विहार में रहता था। वह इंस्टा कार्ड प्रा.लि कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। 24 सितंबर की दोपहर 49 ग्राहकों का सामान पहुंचाने के लिए भरत दफ्तर से निकला। उसके देर रात तक न लौटने पर हब इंचार्ज आदर्श कोष्टा ने परिजन को जानकारी देने के साथ चिनहट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि हिमांशु कनौजिया ने अपने फोन से दोनों मोबाइल ऑर्डर किए थे।
24 सितंबर की दोपहर जब भरत ने कॉल किया तो उसने गजानन से कांफ्रेंसिंग पर बात कराई। गजानन ने कहा, वह मोबाइल रिसीव कर लेगा। जब दोपहर को भरत मोबाइल लेकर पहुंचा तो गजानन ने आकाश के साथ मिलकर उसे घर के अंदर घसीट लिया। फिर हत्या कर मोबाइल और पैसे लूट लिए। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने भरत की लाश के टुकड़े किए और फिर उसके बाद उसे नहर में फेंका।
जांच के दौरान पुलिस ने जब भरत के मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल निकाली। आखिरी लोकेशन उसके घर के पास की मिली। भरत के नंबर से आखिरी कॉल हिमांशु और फिर गजानन के नंबर पर की गई थी, इसलिए पुलिस ने इनकी भी डिटेल निकाली। इससे खुलासा हुआ कि उस शाम दोनों की लोकेशन माती में नहर के पास थी। सीसीटीवी फुटेज से भी साफ हो गया कि भरत गजानन के घर के अंदर तो गया, लेकिन बाहर नहीं आया। आरोपी कार में उनका बैग रखकर जाते दिखे, जिससे पुलिस का शक पुख्ता हो गया। आरोपियों को उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हो गया। सोमवार को शव की तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने फिर से शव की तलाश शुरू की है।