राजनांदगांव। नवरात्रि पर्व के पूर्व छत्तीसगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर के प्रसाद के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ का प्रसाद यहां के पोल्ट्री फार्म में बनाया जा रहा है। फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने गुरुवार को फोल्ट्री फार्म में छापा मारकर बड़ी मात्रा में प्रसाद के पैकेट जब्त किए हैं। फोल्ट्री फार्म में इस प्रकार माता का प्रसाद बनना और पैक होना लोगों की आस्था पर वार है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ स्थित एक पोल्ट्री फार्म में मां बमलेश्वरी के प्रसाद स्वरूप मिलने वाला मीठी इलाइची का प्रसाद बन और पैक हो रहा था। यह पोल्ट्री फार्म 5000 स्कावर फीट में फैला हुआ है और इसके मालिक का नाम मजहर खान बताया जा रहा है। यहां छापे में जो पकैट्स मिले हैं उस पर मां बमलेश्वरी की फोटो छपी हुई है। यहां बनने वाले इलाईची प्रसाद को मां बमलेश्वरी मंदिर के आसपास स्थित दुकानों में की जाती है। खास बात यह है कि इन पैकेट्स पर लिखा होता है कि शुद्ध व स्वच्छ वातावरण में निर्मित किया गया है।
फैक्ट्री का पंजीयन नहीं, खाद्य विभाग ने जब्त किए पैकेट्स
फैक्ट्री में छापे के दौरान पता चला कि यह बिना पंजीयन के चल रहा था। प्रसाद के पैकेजिंग में भी भारी गड़बड़ी मिली है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में इलाइची दाना बनाने के संबंध में कोई अनुमति पत्र इनके पास नहीं मिला है। यहां से इलाइची दाना के पैकेट्स व सैंपल जब्त किया गया है जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इलाइची दाना किस वस्तु से बनाया जा रहा है यह पता लगाया जाएगा। वहीं इस फैक्ट्री में पवित्र प्रसाद के बनने व पैकिंग होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय स्थल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं मां बमलेश्वरी के प्रसाद को लेकर इस तरह का मामला सामने आने के बाद आसपास के अन्य मंदिरों में भी जांच की तैयारी की जा रही है।