भिलाई। सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में मंगलवार की सुबह स्क्रॉर्पियों से पहुंचे पांच बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की। पर्ची कटाने को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने अस्पताल के कांच तोड़ दिए और महिला डॉक्टर व स्टाफ से गाली गलौच की। यही नहीं अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मी से भी झूमा झटकी की। घटना की सूचना के बाद सुपेला पुलिस मौके पहुंची और दो बदमाशों को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की सुबह 6 से 7 बजे के बीच की बताई जा रही है। शास्त्री अस्पताल सुपेला में स्कॉर्पियो से पांच युवक पहुंचे। इनमें से एक युवक के हाथ में चोट लगी थी। इस दौरान पर्ची कटाने को लेकर विवाद हुआ और युवकों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान ड्यूटी में तैनात महलिा स्टाफ से गाली गलौच करने के साथ की पुलिस कर्मी से झूमा झटकी की गई। बदमाशों ने अस्पताल तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर से भी बदसलूकी की है।


सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
सुपेला अस्पताल में बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर सुपेला पुलिस की टीम पहुंच गई। इस दौरान वहां से दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और बाकी वहां से भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस स्कॉर्पियों में युवक पहुंचे थे उसमें शराब की बोतल भी मिली और उनमें एक युवक का आज जन्मदिन है। फिलहाल इस मामले में सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
