भिलाई। दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में एक बछड़े पर क्रूरता पूर्वक कार चढ़ाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में रवि निषाद ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर धारा 325 बीएनएस, 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर निवासी रवि निषाद बताया कि वह 21 सितंबर की सुबह 7 बजे काम करने जा रहा था। बजरंग चौक कृष्णा नगर के पास पहुंचा था उसी समय एक स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 केपी 7771 के चालक द्वारा क्रुरतापूर्वक गाय के बछड़े के उपर गाड़ी चढ़ा दिया। इससे गाय के बछड़े ने मौके पर दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद कार चालक फरार हो गए।

बछड़े को क्रूरता पूर्वक कुचलने वाले कार चालकों की तलाश के लिए एसपी जितेन्द्र शुक्ला व एएसपी सुखनंदन राठौर ने सुपेला पुलिस को विशेष निर्देश दिए। सुपेला पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज व गाड़ी नंबर से चालक की पहचान की। इस मामले में पुलिस ने तुलसी राम दक्षिणे, सूरज दक्षिणे एवं प्रदीप साहू को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद सुपेला पुलिस ने तीनों को विधिवत गिरफ्तार किया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना सुपेला से निरीक्षक राजेश मिश्रा, एएसआई दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।
