रायपुर। गोंडवाना एक्सप्रेस से जा रही एक नाबालिग लड़की टीटीई की सूझ के कारण वापस अपने घर लौटी। दरअसल नाबालिग लड़की अपने माता-पिता से विवाद के बाद बिना किसी को बताए दिल्ली जा रही थी। वह ट्रेन में बैठ भी गई लेकिन बिना टिकट होने के कारण टीटीई के हाथ लग गई। टीटीई ने भाटापारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के हवाले कर दिया। पूछताछ में नाबालिग ने जो बताया उसके बाद आरपीएफ ने सकुशल नाबालिग को उसके घर पहुंचाया। टीटीई की सूझ के कारण नाबालिग लड़की वापस अपने घर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रायपुर से सूचना मिली कि गाडी संख्या 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस के एस-01 में बिना टिकट के एक नाबालिक लड़की अकेली राजनांदगांव से आ रही थी। सूचना पर आरपीएफ बाहरी चौकी तिल्दा द्वारा अटैण्ड किया गया तथा आदेशानुसार प्रधानआरक्षक आरआरआहेर को उक्त नाबालिक लड़की को सुरक्षा एवं कार्यरत टीटीई. के सहयोग के लिए भाटापारा स्टेशन तक भेजा गया।
सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट भाटापारा के कार्यरत पाली अधिकारी राजेशन कुर्रे एवं महिला आरक्षी सीमा जोशी द्वारा उक्त गाडी के भाटापारा पहुंचने पर बताये अनुसार कोच को अटेंड किया। कोच में कार्यरत टीटीई मुकेश टेभुणिकर नागपुर के द्वारा एक नाबालिक लड़की को सुपुर्द किया गया। जिसे आरपीएफ पोस्ट भाटापारा लाया गया। पूछताछ करने पर नाबालिग लड़की ने बताया कि वह अपने परिवार को बिना बताए घर से भागकर दिल्ली जाने गोंडवाना एक्सप्रेस में बैठी थी। इस दौरान टीटीई के द्वारा टिकट नहीं होने पर पूछताछ की। इसके बाद उसने जो बताया उसके बाद टीटीई ने उसे आरपीएफ को सौंपा ताकि नाबालिग को सकुशल उसके घर भेज सके। आरपीएफ ने मोबाइल नंबर लेकर नाबालिग के पिता से संपर्क किया और उसे सकुशन अपने घर भेजा।