कबीरधाम। लोहारीडीह में युवक की हत्या व पूर्व सरपंच के घर आगजनी मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी की मौत से बचाल और बढ़ गया। इस बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी विकास कुमार को कल देर रात सस्पेंड कर दिया। आईपीएस अधिकारी विकास कुमार कबीरधाम जिले में बीते 7 माह से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर थे। इन्हे जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र लोहारीडीह कांड के मामले में सस्पेंड किया गया है।
बता दें रविवार की सुबह कवर्धा के लोहारीडीह में शिवप्रसाद साहू नाम के शख्स की लाश गांव से लगभग दस किलोमीटर दूर पेड़ पर लटकती बरामद की गई। लोगों ने गांव के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए मकान पर धावा बोला। आग लगने से पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। उसके बाद एक व्यक्ति की लाश जली अवस्था में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि आगजनी में जो लाश बरामद हुई है वह पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू की है। वहीं शिव प्रसाद साहू की हत्या के मामले में प्रशांत साहू को गिरफ्तार किया गया जिसकी जेल में संदिग्ध मौत हो गई। इस मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एएसपी विकास कुमार को संस्पेंड कर दिया है।
गृहमंत्री विजय शर्मा के मुताबिक गांव वालों ने शिकायत की थी कि प्रशिक्षु आईपीएस ने बंदी के साथ मारपीट की थी। सीएम साय के निर्देश पर अब आईपीएस को सस्पेंड किया गया, जो लीड कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद चीजें साफ हो पाएंगी। बिसरा रिपोर्ट फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है। वहीं इस मामले में एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि प्रशांत साहू को मिर्गी की बीमारी थी और जेल में तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।