नईदिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा का ऐलान कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि दो दिन बाद इस्तीफा दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है। दिल्ली की जनता के आदेश के बाद ही मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।
बता दें अरविंद केजरीवाल हाल ही में जमानत पर जेल से छूटे हैं। उनका नाम दिल्ली के आबकारी घोटाले में सामने आया इसके बाद से वे जेल में बंद थे। जमातन पर बाहर आने के बाद उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। जबकि दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव होने है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे का ऐलान करने के पीछे यह भी माना जा रहा है कि चुनाव नजदीक है और ऐसा करके वे लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस्तीफे के ऐलान के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा वे और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे। दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी। मेरी जगह कोई और सीएम होगा। अगला सीएम चुनने के लिए विधायक दल की बैठक होगी। इसमें सीएम पर फैसला लिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के एलान के बाद अब दिल्ली का सीएम किसे बनाया जाएगा इसकी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि कि अरविंद केजरीवाल की जगह अब आतिशी, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज का नाम भी सामने आ रहा है।