कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में देह व्यापार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां दो अलग अलग ठिकानों पर रेड कर पुलिस ने 8 युवतियों व दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। पकड़ी गई सभी युवतियां दूसरे जिलों की हैं। शहर में खुटू नर्सरी वार्ड क्रमांक 17 निवासी कौशल्या कुर्रे व राजनांदगांव बायपास निवासी किरण पनागर अपने-अपने घर में बाहर से लड़की बुलाकर वेश्यावृत्ति करा रही थी।
एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि कवर्धा शहर के पुलिस की टीम ने खुटू नर्सरी कौशल्या कुर्रे के घर व किरण पनागर के घर में रेड मारी। पुलिस की रेड में कौशल्या के घर से तीन महिला व कुछ पुरुष संदिग्ध अवस्था में मिले। इसी प्रकार किरण पनागर के घर 4 महिला व दो पुरुष मिले। पुलिस ने सभी आरोपी को अनैतिक कार्य से क्षेत्र की शांति, सुरक्षा-व्यवस्था प्रभावित होने, संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण आशंका के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजी जा रही है।
पकड़ी गई सभी युवतियां दूसरे जिलों की
पकड़ी गई युवतियों में सभी दूसरे जिलों की हैं। पकड़ी गई कुछ युवतियां बिलासपुर, जांजगीर चांपा और डिंडौरी (मप्र) की रहने वाली हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया है। कवर्धा के वार्ड-17 खुंटू नर्सरी में साहूजी नगर निवासी कौशिल्या कुर्रे और राजनांदगांव बाइपास निवासी किरण पनागर द्वारा अपने-अपने घर में बाहर से लड़कियां बुलाकर वेश्यावृत्ति करा रही थी। इन युवतियों के साथ धरमदास पिता गुलाबदास उम्र 36 निवासी ग्राम रीवापार थाना बोड़ला जिला कबीरधाम व पंकज देवांगन पिता पुनुराम देवांगन उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 टिकरीपारा रोड गंडई थाना गंडई जिला केसीजी पकड़ाए।