वर्ल्ड न्यूज। दुनिया के महानतम फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर एक खास रिकॉर्ड बनाया है। वह सोशल मीडिया पर एक बिलियन यानी 100 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए। 39 वर्षीय रोनाल्डो ने यूट्यूब अकाउंट बनाया था और एक सप्ताह के अंदर उसके फॉलोअर्स की संख्या 50 मिलियन यानी पांच करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े। इसके बाद उनकी लोकप्रियता उनके नए लॉन्च किए गए इंस्टाग्राम चैनल की बदौलत और बढ़ गई है।
आंकड़ो के अनुसार रोनाल्डो के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स इंस्टाग्राम पर हैं। इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के 639 मिलियन यानी 63.9 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके 100 करोड़ फॉलोअर्स का सबसे बड़ा हिस्सा है। मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड के इस पूर्व खिलाड़ी के फेसबुक पर 170.5 मिलियन यानी 17 करोड़ और ‘एक्स’ पर 113 मिलियन यानी 11 करोड़ फॉलोअर्स हैं। चीनी प्लेटफॉर्म वीबो और कुआइशू पर भी उनके कुछ फॉलोअर्स मौजूद हैं।
रोनाल्डो ने शेयर की जानकारी
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खुद सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया और बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर एक बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने लिखा, ‘हमने इतिहास बनाया है। 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि उससे ज्यादा है। यह हमारे साझा जुनून और प्यार का हिस्सा है। मदीरा की सड़कों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े स्तर तक, मैंने हमेशा अपने परिवार और आपके लिए खेला है। अब हम एक बिलियन के आंकड़े पर एक साथ खड़े हैं। आप हर कदम पर, सभी उतार-चढ़ावों में मेरे साथ रहे हैं। यह यात्रा हमारी यात्रा है और हमने दिखाया है कि हम जो हासिल कर सकते हैं उसकी कोई सीमा नहीं है।’ रोनाल्डो ने लिखा, ‘मुझ पर विश्वास करने के लिए, आपके समर्थन के लिए और मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है और हम एक साथ जीतते रहेंगे, जीतेंगे और इतिहास बनाते रहेंगे।’