भिलाई। बीएसपी टाउनशिप के फुटकर व्यापारियों की समस्या को लेकर गुरुवार को भाजपा नेता प्रवीण सोनी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि टाउनशिप में छोटे फुटकर व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। बीएसपी के अधिकारी ऐसे व्यापारियों को परेशान करते हैं। जिससे छोटे फुटकर व्यापारियों का नुकसान होता है।
प्रवीण सोनी ने कहा कि यह व्यापारी भारत के सांस्कृतिक पर्वों पर अपनी छोटी-छोटी दुकान लगाकर व्यापार करते हैं एवं जीवन यापन करते हैं। फलों के ठेले, सब्जियों के ठेले, खाद्य सामग्री, सजावट सामग्री व हिंदू पर्वों पर उपयोग में आने वाली वस्तुओं का व्यापार करते हैं। इन छोटे फुटकर व्यापारियों को बीएसपी के अधिकारी अनायास परेशान करते हैं एवं उनके सामान को जब्त कर आर्थिक रूप से नुकसान करते हैं।
प्रवीण सोनी ने कहा कि पर्वों में ऐसे फुटकर व्यापारियों को अपनी दुकान लगाने की अनुमति प्रदाल किया जाए। इसके लिए सरकार की ओर से पहल हो तो इन छोटे व्यापारियों का हित होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आश्वस्त किया कि छोटे फुटकर व्यापारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव हित में काम करती है और दृढ़ता से साथ रहती है। निश्चित ही ऐसे छोटे व्यापारियों के हित में बीएसपी से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनको सहयोग प्रदान किया जाएगा।