सुकमा। छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। अभियान के कारण नक्सली या तो सरेंडर कर रहे हैं या फिर गिरफ्तार हो रहे हैं। इसी कड़ी में सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां एक महिला सहित पांच नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दो नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में डीआरजी फॉक्स, अल्फा, नक्सल सेल एवं 131 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है।
इस संबंध में सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं ‘‘नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की उद्देश्य से नक्सली संगठन में सक्रिय एक महिला सहित कुल पांच नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
एसपी किरण चौहान ने बताया कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली प्रतिबंधित संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक व बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध बेनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं।
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
- महिला पोड़ियाम बुधरी पत्नी सन्ना (मेहता आरपीसी केएएमएस सदस्या) उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुरमा थाना कोंटा जिला सुकमा।
- मल्लम देवा पुत्र मुत्ता (गोलापल्ली एलओएस सदस्य, इनामी एक लाख रुपये) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति दोरला निवासी सिंगाराम थाना गोलापल्ली जिला सुकमा।
- करटम हड़मा पुत्र हिड़मा (सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमस अध्यक्ष, इनामी एक लाख रुपये) उम्र लगभग 47 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोंदीगुड़ा थाना गोलापल्ली जिला सुकमा।
- माड़वी जोगा पुत्र कोसा (सिंगाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोंदीगुड़ा थाना गोलापल्ली जिला सुकमा।
- दूधी जोगा पुत्र हड़मा (अरलमपल्ली पंचायत सीएनएम उपाध्यक्ष) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा।