भिलाई। स्टील सिटी चेम्बर ऑफ कामर्स भिलाई के पदाधिकारियों द्वारा बीएसपी नगर सेवा विभाग के नवनियुक्त महाप्रबंधक उत्पल दत्ता का अभिनंदन किया। इस मौके पर स्टील सिटी चेम्बर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने व्यापारियों को हो रही समस्याओं पर महाप्रबंधन से चर्चा की। उन्होंने व्यापार को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बाजार को व्यवस्थित दिशा देने की दिशा में आवश्यक पहल आपके माध्यम से होगी तो भिलाई इस्पात संयंत्र को राजस्व भी अच्छा मिलेगा।
ज्ञानचंद जैन ने कहा कि वर्तमान समय में भिलाई टाउनशिप का बाजार बहुत ही कमजोर वातावरण से गुजर रहा है। समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। कोई उचित पहल नहीं होने से दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से नाराज रहते हैं। उन्होंने कहा कि आप सुविधा दें तो प्रबंधन को राजस्व मिलेगा। जीएम उत्पल दत्ता ने भी में सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, महासचिव दिनेश सिंघल, सलाहकार सदस्य ज्ञानचंद बाकलीवाल, पीएल पाठे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश रतनानी, सचिव अजय कनौजिया, बीएसपी मार्केट मरोदा के सचिव सुमित जायसवाल, न्यू सिविक सेंटर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के प्रदीप नाहर सहित महाप्रबंधक दुकान लीज आरके साहू एवं मुख्य महाप्रबंधक के सचिव वरिष्ठ अधिकारी श्री गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।
