छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान आयोजन
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में रायपुर में एचआईवी एवं एड्स जागरूकता के लिए राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया।जिसने 17 जिलों के 50 रेड रिबन क्लब महाविद्यालयों से प्रतिभागी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके साथ ही लगभग 300 से ज्यादा युवा 2 किलोमीटर की जागरूकता दौड़ का हिस्सा बने।
राज्य स्तरीय रेड रन 10 किलोमीटर के प्रथम विजेता पुरुष श्रेणी से मुकेश साहू संत गुरू घासीदास महाविद्यालय कुरूद, द्वितीय मनोज कुमार शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, जसवंत आरसीएस महाविद्यालय दुर्ग तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार अजय भास्कर हरिशंकर शुक्ल कॉलेज को मिला। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम भगवती दिग्विजय शासकीय महाविद्यालय से, द्वितीय भीमेश्वरी आरसीएस कॉलेज दुर्ग, तृतीय सानिया सिन्हा काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर तथा सांत्वना पुरस्कार पायल पटेल शासकीय महाविद्यालय उतई को प्राप्त हुआ।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ सच्चिदानंद शुक्ला कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ खेमराज सोनवानी अतिरिक्त परियोजना संचालक छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति व नीलम सिंह अध्यक्ष सखी फाउंडेशन के द्वारा प्रथम पुरस्कार 8000, द्वितीय 6000, तृतीय पुरस्कार 4000 एवं सांत्वना पुरस्कार 2000 नगद राशि प्रदान किया गया। कार्यक्रम संचालन एवं स्वागत उद्बोधन राज्य जनसंपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग डॉ नीता बाजपेई ने किया। अजय कुमार सिंह संयुक्त संचालक आईईसी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में रासेयो सह रेड रिबन क्लब नोडल अधिकारी समीक्षा चंद्राकर, मोहमद हाशिम खान, क्षितिज दिवान, रमा पटेल, नीतू मंडावी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन रायपुर, पुलिस विभाग, यातायात एवं चिकित्सा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भारतीय स्टेट बैंक रीजन 1 रायपुर एवं जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड रायगढ़ के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।