भिलाई। इन दिनों शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। एक दिन पहले बीएसपी कर्मचारी 11 लाख की ठगी का शिकार हुआ वहीं अब दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक 15 लाख की ठगी का शिकार हुआ। साकेत कॉलोनी दुर्ग निवासी युवक शेयर ट्रेडिंग टिप्स सीखने के चक्कर में अपने रुपए गवां बैठा। शातिरों ने ऐसा जाल बुना कि वह उसमें फंसता ही चला गया है। फिलहाल इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साकेत कॉलोनी दुर्ग निवासी सौरभ स्वर्णकार (35) ने ऑनलाइन विज्ञापन देखने के बाद शेयर ट्रेडिंग की जानकारी लेने टेलीग्राम एप के जरिए कुछ लोगों से जरिए संपर्क किया। 19 दिसंबर को एक लिंक के द्वारा एप डाउनलोड करवाया गया और उसकी केवाईसी के लिए आधार व पैन कार्ड की फोटो भी अपलोड करवाया गया। इसके बाद इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग अकाउंट खुल गया। जिसके द्वारा सौरभ को वाट्सएस ग्रुप में भी जोड़ा गया।
शातिरों ने सौरभ को बताया कि वाट्सएस ग्रुप के माध्यम से कौन से शेयर खरीदी-बिक्री करनी चाहिए, इसकी जानकारी दी जाने लगी। सौरभ द्वारा खरीदे एवं बेचे गए शेयर एवं उसका लाभ सब कुछ उनके द्वारा डाउनलोड कराए एप में दिखाई पड़ता था। इस क्रम में 19 जनवरी 2024 को एक आईपीओ लांच होने की बात कही गई और इसमें निवेश से अच्छे लाभ का झांसा दिया गया। सौरभ से शातिरों ने 100 लाट के लिए अप्लाई करने कहा गया। लिस्टिंग के दिन उनके एप के द्वारा सौरभ को 100 लाट लोकेट होने की बात कहकर एकमुश्त 13 लाख रुपए आरटीजीएस कराया गया। इसके बाद कुछ दिन तो सौरभ को ऐप में उसके द्वारा जमा की गई राशि दिखाई दे रही थी और उसके बाद दिखना बंद हो गया। सौरभ ने जब इसकी जानकारी चाही तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। इस ऐप के माध्यम से सौरभ ने कुल 14 लाख 65 हजार रुपए का निवेश किया जो कि उससे बहुत की चालाकी के साथ ठगी की गई। इस मामले में मोहन नगर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।