भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन 10 से 12 युवकों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गए। युवक को गंभीर हालत में पहले सुपेला शास्त्री अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। खुर्सीपार निवासी सोनू पटेल अपने साथियों के साथ खड़ा था। इस दौरान एक अन्य युवक पहुंचा और उसका मोबाइल छीनकर भागने लगा। सोनू पटेल अपने साथी के साथ उसका पीछा किया और मोबाइल उससे वापस छीन लिया। इस दौरान उसके कुछ अन्य साथी जमा हो गए और सोनू पटेल से मारपीट करने लगे। इस दौरान सोनू पटेल के कूल्हे व सिर पर चाकू से वार किया और फरार हो गए। सोनू पटेल के साथी ने बताया कि हमला करने वाले लगभग 10 से 12 की संख्या में थे।