भिलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्रहित एवं राष्ट्रीय हित में काम करती आ रही है इसी कड़ी में विभिन्न समस्याओं को लेकर वर्तमान में कल्याण कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया है।
हॉस्टल मेस की गुणवत्ता
मेस में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है, जिससे विद्यार्थियों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। कृपया भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
कंप्यूटर विभाग की स्थिति
वर्तमान में कंप्यूटर विभाग में मात्र 5 कंप्यूटर चालू स्थिति मै, जो छात्रों की संख्या के हिसाब से अपर्याप्त हैं। कृपया विभाग हैं कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाई जाए और जो कंप्यूटर खराब हैं, उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए।
पुस्तकालय का अद्यतन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत पुस्तकालय में नई पुस्तकों को शामिल किया जाए, ताकि छात्रों को आधुनिक पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सके।
जल कूलर की स्थिति
जल कूलर की सफाई न होने के कारण विद्यार्थियों में डायरिया और अन्य बीमारियों की आशंका बढ़ रही है। कृपया जल कूलरों की सफाई कराई जाए या उन्हें बदला जाए।
कैंपस एवं गार्डन की देखरेख
कॉलेज के कैंपस और गार्डन में जंगली घास अत्यधिक बढ़ गई है, जिससे कैंपस की सुंदरता प्रभावित हो रही है। कृपया जंगली घास को हटवाने की व्यवस्था की जाए।
कॉलेज के मुख्य द्वार पर कैमरा स्थापना
कॉलेज की सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य द्वार पर अविलंब कैमरा स्थापित किया जाए, ताकि परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई
कॉलेज में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई एवं पुताई की जाए, जिससे उनकी गरिमा बनी रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग रखी है। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नागेश्वर यादव, अभिषेक साहू, अनुराग, भोजराज, अक्षय मिश्रा, आदर्श, रितेश नायर,सागर सिंह ,पीयूष पांडे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे