भिलाई। शासकीय रेलवे पुलिस द्वारा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर रमन कुमार के निर्देश पर इन दिनों ऑपरेशन नार्कोस चलाया जा रहा है। इसके तहत रेलवे पुलिस नशे के कारोबार करने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रेलवे यार्ड से नशीली सिरप की खेप बरामद की है। रेलवे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया। आरोपी के पास से दो बैग भरे सिरप बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
दरअसल रेलवे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 7 अगस्त को दुर्ग-भिलाई के मध्य रेलवे लाइन किमी न 864/2ए के पास दो व्यक्ति को 2 ट्रॉली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। पुलिस को देख एक फरार हो गया दूसरा पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम प्रेम प्रकाश नेताम, निवासी पाटन बताया। संदेह होने पर उसका बैग खोलकर दिखाने को कहा गया। दोनों ट्रॉली बैग में कफ सीरफ़ BLUEX-T मिला जिसका कोई वैध कागजात नही होना बताया। उक्त कफ सीरफ के नसीली पदार्थ होने की पुष्टि के लिए ड्रग निरीक्षक दुर्ग को घटनास्थल पर बुलाया गया जिनके द्वारा इसकी पुष्टि की गई। उक्त दोनों ट्रॉली बैग में नसीला पदार्थ BLUEX- T होने की पुष्टि होने के पश्चात कुल 508 नग बॉटल (प्रत्येक 100 मीली) को जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 91,440 है। नशीली सिरप को जब्त कर उक्त व्यक्ति को NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनो ट्रॉली बैग सहित आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंपा गया।
दुर्ग जीआरपी प्रभारी भूपेंद्र राठौर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे यार्ड में दो आरोपियों के द्वारा नशीली सिरप की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पुलिस टीम को एक्टिव किया गया। रेलवे यार्ड में दो युवक बैग लेकर घूमते दिखे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान एक आरोपी बैग छोड़कर फरार हो गया। वहीं, एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। बैग की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अलग-अलग कंपनी की नशीली सिरप मिली। पुलिस एक फरार आरोपी को तलाश में जुटी है।