कोरबा। कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात देखने को मिला। जिले के कटघोरा वन मंडल में अंतर्गत पसान के पास एक गांव में दंतैल हाथियों ने धावा बोल दिया। इस दौरान हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। गांव में 7 घरों को तोड़ दिया और खेतों में जाकर फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना के बाद वन विभाग का अमला सतर्क हुआ और हाथियों जंगल की ओर खदेड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कटघोरा वन मंडल में दो दंतैल हाथियों का आतंक देखने को मिला। इस घटना के बाद गांव में हड़कम मच गया। ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। दंतैल हाथियों ने एक के बाद एक साथ घरों को नुकसान पहुंचा। घर पर रखा अनाज खा गण्। हाथी मकान क्षतिग्रस्त करने के बाद खेतों में पहुंचा जहां काफी फसलों को भी बर्बाद कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और किसी तरह हाथी को रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा।
वनविभाग ने गांव में आसपास मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया गया। बताया जा रहा है कि हाथियों ने इस दौरान कई एकड़ जमीन पर खड़ी फसल को नष्ट कर दिया।माना जा रहा है कि यह दोनों दंतैल हाथी झुंड से भटक गए और गांव में पहुंच गए। यही नहीं हाथी अभी भी गांव से दूर नहीं है। दो से ढाई किमी के दायरे में हाथी विचरण कर रहे हैं। वन विभाग लगातार हाथियों की मुवमेंट पर नजर रखे हुए हैं।