कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले अंतर्गत बोड़ला थाना क्षेत्र के रानीदहरा जलप्रपात डूबने से डिप्टी सीएम अरूण साव का भांजे तुषार साहू की मौत हो गई है। रविवार को वह दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा था ओर बारिश में तेज बहाव के कारण लापता हो गया था। दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची लेकिन रात ज्यादा होने के कारण उसका रेस्क्यू नहीं हो पाया। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम अरूण साव का भांजा बेमेतरा निवासी तुषार साहू दोस्तों के साथ चिल्फी- सरोदा दादर से लौटकर रानीदहरा घूमने गया था। शाम साढ़े पांच बजे वॉटर फाल में नहाने के दौरान वह लापता हो गया। जलप्रपात में पानी ज्यादा होने और लगातार बारिश के कारण टीम रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी। 0सोमवार की सुबह सात बजे शव को जलप्रपात से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पीएम के लिए बोड़ला के सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है। इस मामले में बोड़ला थाना पुलिस जांच कर रही है।
सीएम साय ने जताया दुख
घटना जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के भांजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई। घटना से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं।

दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम पहुंची
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को बुलाई गई थी। जिला दुर्ग कंट्रोल रूम को जैसे ही सूचना मिली जिला सेनानी नागेंद्र सिंह के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंची। डूबे युवक का शव निकालने में एसडीआरएफ के सदस्य राजकुमार यादव, इंद्रपाल यादव,नरोत्तम चंदेल, चंद्रप्रताप जंघेल आदि की भूमिका सराहनीय रही।