भिलाई। भट्टी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेड्डी अन्ना पैलन नंबर 128 चला रहे युवक को गिरफ्तार किया है। युवक द्वारा कार से ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा था। पुलिस को भनक लगी और घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 आईफोन व 1 स्मार्ट फोन बरामद किया जिससे ऑनलाइन गेमिंग चला रहा था। इसके अलावा पुलिस ने लाखों का हिसाब किताब, आरोपी के कब्जे से 2 मोबाईल, 5 एटीएम कार्ड, 5 सिम कार्ड, नगदी रकम 1043 रुपए व एक स्वीफ्ट डिजायर कार जुमला किमती 8.73 लाख रुपए बरामद किया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि खुर्सीपार निवासी हर्ष कुमार स्वीफ्ट डिजायर कार में विवेकानंद गार्डन सेक्टर 01 भिलाई के पार्किंग में कार खड़ी कर ऑनलाईन गैमिंग सट्टा का कारोबार मोबाइल फोन के से कर रहा है। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर विवेकानंद गार्डन के पास स्वीफ्ट डिजायर कार क्रंमाक सीजी 07 सीएम 6044 के अंदर बैठे युवक को पकड़कर पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में वह गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई दिखाने पर उसने सच उगल दिया।
युवक ने बताया कि ऑनलाईन गैंमिग सट्टा रेड्डी अन्ना 128 नंबर पैनल के माध्यम से सट्टा खिलवा रहा था। उसका मोबाइल जांच करने पर उक्त ऑनलाईन गैमिंग सट्टा के 6,37,330 रुपए पैसों के लेनदेन के संबध में हिसाब किताब व वाट्सअप ग्रुप मिला। युवक द्वारा ऑनलाईन गैंमिग सट्टा के कारोबार में उपयोग किए जा रहे 2 मोबाइल, 5 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, 5 सिम कार्ड, नगदी रकम 1043 रुपए, घटना में प्रयुक्त कार स्वीफ्ट डिजायर क्रंमाक सीजी 07 सीएम 6044 जुमला किमती 8,73,000 रुपए जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 7,8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई भट्टी से एएसआई प्रमोद सिंह, शमित मिश्रा, नागेन्द्र बंछोर, आरक्षक जी.जगमोहन, विशवजीत सिंह, हिरेश साहू, मनीष टन्डे, एसीसीयू से आरक्षक राकेश अन्ना, गुनित निर्मलकर की उल्लेखनीय भूमिका रही।
