भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे शख्स से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। शख्स को चाकू की नोक पर रोककर उसकी बाइक को लूटकर भाग गए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद वैशाली नगर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया। नाबालिग आरोपियों के पास से पुलिस ने बाइक व चाकू बरामद किया है। तीनों नाबालिग आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश सिंह सियोदिया साकिन उरला बस्ती वार्ड न 58 मोहन नगर दुर्ग ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2024 की रात को वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो डिलक्स क्रमांक एमपी 48 एमडब्ल्यू 0479 से अहिवारा ड्यूटी पर गया था। ड्यूटी कर 1 अगस्त 2024 की सुबह 4 बजे घर वापस आ रहा था। इस दौरान रास्ते में वैशाली नगर कॉलेज के पास तीन लोगों ने उसका रास्ता रोका। धारदार चाकू दिखाकर बोले कि गाड़ी से उतरो। जैसे ही वह उतरा तो तीनों ने बाइक लेकर फरार हो गए। इस मामले में शिकायत पर धारा 309 (6), 3(5) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ममता अली शर्मा द्वारा तत्काल रात्रि बाइक पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक आवेश सिद्धिकी और आरक्षक नितेश पाण्डेय को आरोपी की पतासाजी में लगाया। आरक्षकों ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर 3 नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों ने उक्त लूट की घटना को करना स्वीकार किया। नाबालिगों के कब्जे से मोटरसाइकिल हीरो डिलक्स और घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जब्त किया गया।