भिलाई। सोशल मीडिया के जरिए ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। लगातार लोग सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं इसके बाद भी ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामले में सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में कातुलबोड की रहने वाली एक युवती ठगी का शिकार हो गई। युवती ने इंस्टाग्राम पर एक जॉब ऑफर की रील देखी और लिंक पर क्लिक कर दिया। फिर क्या था ठगों ने युवती को झांसे में लिया और उससे तीन लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर दी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद स्मृति नगर पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 7वीं बटालियन कातुलबोड़ सी 6 निवासी 20 वर्षीय लक्ष्मी ठंडन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 14 जुलाई 2024 को उसने इंस्टाग्राम पर रील के माध्यम से एक जॉब अप्लाई का विज्ञापन देखी। जिस पर क्लिक करने पर वाट्सअप पर उनका डिटेल्स लिया गया। इसके बाद उसमें खाता बनाने के लिए एक लिंक भेजा गया तथा उसमें डिटेल्स भरने के बाद Myntra नामक साइट खुला। जिसमें बोनस राशि के रूप में 60 रुपए दिया गया।
इसके बाद टास्क के लिए 100 रुपए भेजने के बाद वाटसअप पर ही टेलीग्राम लिंक भेजा गया। जिसमें डिटेल्स भरकर यूजरनेम @asjhxvjhtdy12 पर भेजने पर काम के बारे में जानकारी दी गई। 160 रुपए का ऑर्डर पूरा करने पर 240 रुपए का लाभ दिखाया गया और राशि का निकालने के लिए बैंक डिटेल्स मांगा गया। युवती ने पैसे निकालने के लिए अपना बैंक डिटेल डाल दिया। इसके बाद मुझे बहुत से टास्क दिया गया जिसके लिए मुझे एक टास्क राशि हर टास्क के लिये जमा करना पड़ा और ऐसे बहुत से टास्क मिले जिसे पूरा करने के बाद भी लाभ की राशि नहीं मिली। इसके बाद टास्क के लिए युवती ने अपनी मां मंजू टंडन के फोन पे खाते से कई ट्रांजेक्शन हुए। शातिरों ने लाभ का भरोसा देकर युवती व उसके मंजू टंडन (मम्मी) के खाता से कुल 3,32813 निकाल लिए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।