कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दल्लीराजहरा से अंतागढ चलने वाली पैसेंजर ट्रेन हादसा का शिकार हो गई। भारी बारिश के कारण विशालकाय पेड़ ट्रैक पर गिरा। ट्रैक पर पेड़ गिरने से दल्लीराजहरा -अंतागढ ट्रेन पेड़ से टकरा गई जिससे लोको पायलट घायल हो गया है। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन सुबह 4 बजे पेड़ से टकरा गई। रेल की पटरी में एक विशालकाय बरगद का पेड़ गिरा हुआ था। गिरे हुए पेड़ में ट्रेन की टक्कर हुई है। पायलट को मामूली चोट आई है। बाकी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। भानुप्रतापपुर से पहले मुल्ले कैम्प के पास यह हादसा हुआ है। रेलवे की टीम मौके पर पहुंची है और जांच जारी है। वहीं पेड़ को पटरी से हटाने का काम जारी है।