कोंडागांव। नगर में इन दिनों एक ऐसे चोर ने लोगों की नाक में दम कर रखा है जो कीमती सामान की जगह महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता है। सुनने में अजीब लगे लेकिन यह सच है। कोंड़ागांव जिले के केशकाल में चोर की यह अजीब हरकत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग भी सोचने को मजबूर हैं कि ऐसे चोर पर क्या कार्रवाई कराई जाए। बहारहाल इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
दरअसल यह अनोखा मामला केशकाल नगर के बोरगांव में सामने आया है। यहां कुछ किराएदार रहते हैं, जो प्रतिदिन अपने कपड़े धोने के बाद घर के बाहर तार में सुखाते हैं। जब कपड़े उठाने का समय आता है, तो उन्हें अक्सर अपने अंडरगारमेंट्स गायब मिलते हैं। मकान मालिक ने घर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ है। शक होने पर एक दिन कैमरे की फुटेज में देखा तो दंग रह गए।
बाइक में आता है युवक
सीसी टीवी फुटेज चेक करने पर देखा गया कि एक युवक बाइक से आता है और आस-पास घूमता है। जब उसे कोई दिखाई नहीं देता, तो वह धीरे-धीरे घर के बाहर तार पर टंगे महिलाओं के अंडरगारमेंट्स को निकालकर अपनी पतलून के अंदर छिपाता है और फिर बाइक से फरार हो जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
किराएदार परेशान, आखिर करें तो क्या करे
इस अनोखी चोरी के बाद किराएदार परेशान हैं। आखिर इस चोर को महिलाओं के पहने हुए अंडरगारमेंट्स से क्या मिलता है। लोग सोच रहे हैं कि ऐसा कौन करता है। कीमती सामान छोड़कर चोर उनके अंडरगारमेंट्स लेकर जा रहा है। अंडरगारमेंट्स चोर की तस्वीर सामने आने के बाद किराएदार चौकन्ने हो गए हैं। हालांकि शर्म के कारण महिलाओं ने इस चोर की शिकायत पुलिस थाने जाकर नहीं कराई है।