जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मानसूनी बारिश अपने पूरे शबाब पर है। संभाग के सभी जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार की शाम से बीजापुर जिले में बारिश हो रही है। इसके चलते बीजापुर से तेलंगाना का सड़क संपर्क टूट गया है। यही नहीं बारिश के कारण इंद्रवती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जो डेंजर जोन से 1 मीटर नीचे तक पहुंच गया हैं। जगदलपुर में मछली पकड़ने गया ग्रामीण तेज बहाव में बह गया। भैरमगढ़ और भोपालपटनम तहसील क्षेत्र में कुछ कच्चे मकान बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। वही सर्प दंश से एक मवेशी की मौत हो गई है।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 355.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से 21 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 854.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 138.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 204.3 मिमी, बलरामपुर में 341.3 मिमी, जशपुर में 241.4 मिमी, कोरिया में 249.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 205.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 291.1 मिमी, बलौदाबाजार में 314.7 मिमी, गरियाबंद में 428.2 मिमी, महासमुंद में 251.6 मिमी, धमतरी में 396.7 मिमी, बिलासपुर में 347.9 मिमी, मुंगेली में 340.2 मिमी, रायगढ़ में 332.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 205.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 332.3 मिमी, सक्ती में 277.4 कोरबा में 397.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 343.2 मिमी, दुर्ग में 223.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 287.0 मिमी, राजनांदगांव में 409.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 409.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 267.3 मिमी, बालोद में 465.3 मिमी, बेमेतरा में 202.6 मिमी, बस्तर में 513.1 मिमी, कोण्डागांव में 409.4 मिमी, कांकेर में 445.8 मिमी, नारायणपुर में 476.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 463.0 मिमी और सुकमा जिले में 652.1 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
भारी बारिश के कारण टेकुलगुडम नाला में भर जाने से बीजापुर से तेलंगाना का रास्ता बंद हो गया है। सुबह रामपुरम के पास मुख्य मार्ग पर करीब 4 फिट पानी भरने से यह भी बंद हो गया हैं। बारिश के चलते भोपालपटनम में दो मकानों पर सूखा पेड़ गिर जाने से वह क्षतिग्रस्त हो गया है। वही वरदल्ली में एक मवेशी की सर्पदंश की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मामले का प्रकरण तैयार किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि तालपेरु कल शाम तक पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। बारिश के चलते इंद्रावती नदी का जलस्तर से बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह तक इंद्रावती नदी का जलस्तर 11.5 मीटर पर चल रहा था। जो डेंजर जोन 12.5 से 1 मीटर नीचे हैं। वही कृषि विज्ञान केंद्र के साइंटिस्ट अरुण सकनी ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में बीजापुर जिले में 131.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।
ग्रामीण की डूबने से मौत
जगदलपुर के नगरनार थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था, जहाँ पानी के बहाव में बह गया। डूबने से उसकी मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया, जहाँ घंटो के मशक्कत के बाद शव को खोज निकाला गया। जहां शव परिजनों को सौप दिया गया। बताया जा रहा है कि नगरनार थाना के बाजू के नाले में मछली पकड़ने गया व्यक्ति पानी मे डूब गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी नगर सेना के प्रभारी संतोष मार्बल को दिया गया, सूचना मिलने पर जिले के बाढ़ बचाव टीम को भेजा गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर नाले में सर्चिंग कार्य किया गया, और सहदेव चालकी पिता रघु चालकी 45 वर्ष के शव को निकाल कर पुलिस का सुपुर्द कर दिया गया।